Ayodhya

शिकायती पत्रों के निस्तारण में लापरवाही पर बिफरे डीएम, लेखपाल को लगाई फटकार

  • शिकायती पत्रों के निस्तारण में लापरवाही पर बिफरे डीएम, लेखपाल को लगाई फटकार

जलालपुर, अम्बेडकर नगर। संबंधित अधिकारी जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल निस्तारण करते हुए पीड़ित को न्याय दें। प्रत्येक अधिकारी शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करे, अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहे। उक्त बाते जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने जलालपुर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कहीं।

जिलाधिकारी के मौजूदगी में जलालपुर तहसील में कुल 110 मामले आए हैं जिसे मौके पर 7 मामलों को तत्काल जिलाधिकारी के द्वारा निस्तारण कर पीड़ित को न्याय दिया गया। इस अवसर पर जैनापुर ग्राम सभा के पीड़ित ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए शिकायत दर्ज कराया कि बीते कई बार से अतिक्रमण किए गए स्थान को खाली कराने का प्रार्थना पत्र जलालपुर लेखपाल को दिया गया किंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई। मौके पर जिलाधिकारी ने लेखपाल को बुलाया लेकिन लेखपाल द्वारा काफी देर तक पेश न होने पर जिलाधिकारी ने पीड़ित का प्रार्थना पत्र लेकर दूसरे तल पर स्थित लेखपाल कक्ष में पहुँच गए। इस मौके पर पूरे तहसील में गहमा गहमी का माहौल बन गया। जिलाधिकारी ने लेखपाल को जबरदस्त फटकार लगाते हुए तहसीलदार और नायब तहसीलदार को मामले का त्वरित निस्तारण कर सूचित करने का सख्त निर्देश दिया। वही पुलिस अधीक्षक डाक्टर कौस्तुभ स्वयं जाकर फरियादियों से उनकी समस्या पूछते नजर आए। जिलाधिकारी के रौद्र रूप को देख अधिकारियों में एक अलग खौफ देखने को मिला तथा फरियादियों में न्याय की एक नई आस दिखाई पड़ी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!