पुलिस ने वाछिंत अभियुक्त को 24 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार
-
पुलिस ने वाछिंत अभियुक्त को 24 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार
बांसडीह बलिया (हिंदमोर्चा न्यूज) थाना बांसडीहरोड जनपद बलिया पुलिस द्वारा धारा 366/376/506 भादवि से संबंधित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के निर्देशन में बलिया पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों/ वांछित अभियुक्तों/वारण्टीयों के विरुद्ध द्वारा चलाये जा रहे धर पकड़ के सघन अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार बाँसडीह के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक- 02.02.2024 को समय 09.40 बजे थानाध्यक्ष बांसडीह रोड मय हमराही फोर्स द्वारा चेकिंग तलाशी व दबिश में मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 29/2024 धारा 366/376/506 भादवि से सम्बन्धित वाछिंत अभियुक्त दीपक नट उर्फ बड़क नट 22 वर्ष पुत्र हरेराम नट निवासी सोनवानी थाना हल्दी जनपद बलिया को बिगही चौराहे से अभियोग के पंजीकृत होने के मात्र 24 घण्टे के अन्दर अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है।अभियुक्त को वाया मा0न्यायालय जेल भेजा जा रहा है।