इल्तिफातगंज में उर्स-ए-हबीबी को लेकर तैयारियां पूरी
-
इल्तिफातगंज में उर्स-ए-हबीबी को लेकर तैयारियां पूरी
अंबेडकरनगर। इल्तिफातगंज नगर क्षेत्र के ढेलमऊ शरीफ में स्थित सूफी संत हजरत अल्लामा अब्दुल बारी रहमतुल्ला अलैह का सालाना उर्फ मुकद्दस (18 रज्जब) 30 जनवरी बरोज मंगल को पीर तरीकत शहजादए शोएबुल औलिया हजरत अल्लामा अलहाज गुलाम अब्दुल कादिर साहब किबला अल्वी सज्जादा नशीन खानकाहे फैजुर्रसूल व नाजिमें आला दरुलुलूम फैजुर्रसूल बराओं शरीफ सिद्धार्थ नगर के नेतृत्व में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। यह उर्स खानकाहे हबीबिया यार अलविया ढेलमऊ शरीफ इल्तिफातगंज में अपनी शान ओ शौकत से मनाया जाएगा। कार्यक्रम का आगाज बाद नमाज जुहर कुरान ख्वानी व कुल शरीफ से होगा। बाद नमाज असर चादर व गागर शरीफ तथा बाद नमाज मगरिब जलसा ए ईद मिलादुन्नबी मनाया जाएगा। कार्यक्रम में आम लोगों को संबोधित करेंगे पीर तरीकत शहजाद ए शुएबुल औलिया हजरत अल्लामा डॉक्टर गुलाम अब्दुल कादिर अल्वी खानकाहे यार अल्विया बराओं शरीफ सिद्धार्थ नगर उसके बाद दूसरे संबोधन में हजरत मौलाना गुलाम यजदानी ओझागंज बस्ती तीसरे संबोधन में मौलाना मोहम्मद साबिर अली जड़ईपुर बस्ती। संबोधित कर फिर नात शरीफ का आगाज किया जाएगा जिसमे सैय्यद आदिल अशरफ मुकाम दरगाह शरीफ व दूसरे नात खवां नबीरए शोएबुल औलिया मोहम्मद फिरोज अल्वी बराओँ शरीफ सिद्धार्थ नगर समेत कई नात खवां कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। ईद मिलादुन्नबी के कार्यक्रम के बाद लंगर का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यह जानकारी पीर तरीकत नबीर ए महबूबुल औलिया हजरत अल्लामा मौलाना मेराज अहमद सज्जादा नशीन खानकाहे हबिबिया ढेलमऊ शरीफ ने दी है।