Ayodhya

पावर लूम मजदूर को बुलाकर चाकू से गोद कर हत्या, मचा हड़कंप

  • पावर लूम मजदूर को बुलाकर चाकू से गोद कर हत्या, मचा हड़कंप

टांडा,अम्बेडकरनगर | पावरलूम चला रहे एक युवक को घर के बाहर बुलाकर अज्ञात हमलावर द्वारा चाकू से मारकर हत्या कर दी गयी जिससे हड़कंप मच गया । हमलावर हत्या के बाद फरार हो गया । सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आवश्यक जानकारी एकत्र की ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर क्षेत्र के मोहल्लाह काजीपुरा में 27 वर्षीय सलमान उर्फ नूर आलम पुत्र शमसाद कुरैशी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई है। बताया जाता है कि मृतक घर में लगा पॉवर लूम चलाने का काम करता है कोई मिलने जुलने वाला उसे पावरलूम से बाहर बुलाया और उसकी चाकूओ से गोदकर हत्या कर दी और फरार हो गया । हत्या की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गयी टांडा वासी इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं करते देखे गये और लोगो की सूचना पर पहुंची अलीगंज पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घटना स्थल का पुलिस के उच्च अधिकारियों निरीक्षण करते हुए आवश्यक जानकारी एकत्र की तथा अलीगंज थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देशदेते हुआ जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया। अलीगंज थानाध्यक्ष अभय मौर्य ने बताया कि पुलिस ने जाल बिछा दिया है जल्द ही अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में होंगे ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!