Uncategorized

रजिस्ट्रार कार्यालय से लेकर तहसील गेट तक खुली नाली बनी दुर्घटना का सबब

  • रजिस्ट्रार कार्यालय से लेकर तहसील गेट तक खुली नाली बनी दुर्घटना का सबब

जलालपुर।अंबेडकरनगर।तहसील मुख्य द्वार से नगर पालिका होते हुए रजिस्टार कार्यालय तक खुली नाली जहां दुर्घटना का सबब बन रही है वही जाम का कारण बन रही है।नागरिकों और राहगीरों की मांग के बाद भी खुली नाली पर पटिया नही रखी गई। सहकारी समिति भवन से लेकर तहसील कार्यालय और नगरपालिका भवन होते पानी निकासी के लिए नाली का निर्माण किया गया है।नाली निर्माण के बाद इस पर पटिया नही रखी गई।खुली नाली होने से आए दिन यात्री गिरकर चोटहिल हो रहे है और जाम का कारण बन रही है। गौरतलब है कि यह मार्ग सुरहूरपुर तक जाता है। सिंगल सड़क होने और मुख्य सड़क पर मोड़ के चलते यहां जाम लगना आम बात हो गई है। नाली पर पटिया रखने से जहां सड़क की चौड़ाई दो फीट बढ़ जाएगी जाम की समस्या और यात्रियों का गिरना कम हो जाएगा। इतना ही नहीं खुली नाली में मच्छर जनित लार्वा का प्रकोप कम हो जाएगा। जिला पर्यावरण सदस्य केशव प्रसाद श्रीवास्तव ने खुली नाली को ढकने की मांग की है। ईओ यदुनाथ ने कहा कि नाली को ढकवाने के लिए कार्यवाही की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!