दिल्ली विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर पद हासिल कर किया बलिया का नाम रौशन
अब्दुस्समद ब्यूरो रिपोर्ट
-
दिल्ली विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर पद हासिल कर किया बलिया का नाम रौशन
(बलिया) बेल्थरारोड के अवायां गांव की फरजाना अश्फाक के असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन से लोगों में खुशी का माहोल। सिर से मां बाप का साया उठने के बाद फरजाना अपने अध्ययन से नहीं भटकी तथा दिल्ली विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए चयनित हुई। चार भाइयों और पांच बहनो में सबसे छोटी फरजाना के इस सफलता से पूरे गांव में खुशी का माहोल है।
बिल्थरा रोड तहसील क्षेत्र के अवायां गांव निवासी स्व.अशफाक अहमद की
बेटी डा० फरजाना अशफाक का दिल्ली विश्व विद्यालय में सहायक प्रोफेसर के पद पर चयन हो गया। उसके इस चयन से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। श्यामसुंदरी बालिका इंटर कालेज बेल्थरा रोड से वर्ष 1996 में हाई स्कूल की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए एएमयू अलीगढ़ में दाखिला लिया। जहां से पीएचडी की डिग्री करने के बाद वह आगे की तैयारी में जुट गई। उसने अपने कठिन परिश्रम के बल पर इस मुकाम को हासिल किया। पढ़ाई के दौरान वर्ष 2012 में माँ व वर्ष 2019 में पिता का साया सिर से उठने के बाद फरजाना ने हिम्मत नहीं हारा तथा अपना संघर्ष को जारी रखा। उसके संघर्ष का ही नतीजा रहा कि वह इस पद तक पहुंच सकी। उसने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता के आशीर्वाद व बड़े भाई बहनो के सहयोग को दी है।