देखें वीडियो, पीएम आवास के निर्माण को रोक रहे दबंग, पीड़िता ने लगाई गुहार
-
देखें वीडियो, पीएम आवास के निर्माण को रोक रहे दबंग, पीड़िता ने लगाई गुहार
टांडा,अम्बेडकरनगर | दबंगो द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मिले आवास को जबरन बनने से रोका जा रहा है |पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र देकर कार्रवाई की मांग की है । मंजू पत्नी अवधेश ग्राम भिदूण निवासी ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि प्रार्थिनी को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत आवास आया है जब वह अपनी भूमि में निर्माण कार्य करवा रही थी तो विपक्षीगणो ने उसके आवास को बनने से रोक दिया ।
जबरन विपक्षी उसकी भूमि पर अपने छत की पाइप लगाये हुए है और जबरन प्रार्थिनी की भूमि में नाली निकालने के लिए भूमि माग रहे है मना करने पर अमादा फौजदारी होकर गाली -गलौज और धमकी दे रहे हैं कि अगर नाली नहीं निकाला तो तुम्हे व तुम्हारे परिवार को जान से मरवा देगे विपक्षी की धमकी से उसका परिवार काफी डरा व सहमा हुआ। पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की गुहार लगाई है ।