मुबारकपुर में रूल आउट नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन आज
-
मुबारकपुर में रूल आउट नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन आज
टाण्डा.अम्बेडकर नगर |रूल आउट नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन आज।पहला मैच शिखर क्रिकेट क्लब मुबारकपुर व बादशाह क्रिकेट क्लब सिटकहा टाण्डा के बीच शाम 6 बजे खेला जाएगा ।टूर्नामेंट का उद्घाटन साधू वर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष व सुरजीत वर्मा ब्लॉक प्रमुख टाण्डा के कर कमलों द्वारा किया जाएगा ।
जलवा क्रिकेट क्लब द्वारा रसूलपुर मुबारकपुर में रूल आउट नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है जिसका भव्य उद्घाटन साधू वर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष व सुरजीत वर्मा ब्लॉक प्रमुख टाण्डा द्वारा आज शाम 6 बजे किया जाएगा ।टूर्नामेंट के आयोजक मोहम्मद अकमल ने बताया कि आज का शानदार मैच शिखर क्रिकेट क्लब मुबारकपुर व बादशाह क्रिकेट क्लब सिटकहाँ टाण्डा के बीच खेला जाएगा ।
इस दौरान अध्यक्ष मोहम्मद साहिल उपाध्यक्ष मोहम्मद अरशद कोषाध्यक्ष मास्टर मेराज अहमद सचिव इम्तियाज़ अहमद सहित दर्जनों कार्यकर्ता नाईट टूर्नामेंट को कामयाब बनाने में पूरी लगन व मेहनत से लगे हुए है ।मास्टर मेराज अहमद ने क्षेत्र वासियों से भारी संख्या में पहुंच कर नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का मनोरंजन कर लुत्फ उठाने की अपील किया है।