अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
-
अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
टाडा ,अम्बेडकरनगर | मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस ने एक व्यक्ति को एक अवैध तमन्चा व एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है |
उपनिरीक्षक अजय कुमार सिंह मय हमराह रेशर हेडकास्टेबल अजय कुमार व कांस्टेबल विनय कुमार के अपने अपने मोटर साइकिलों से विनावर देखभाल क्षेत्र, वांछित की तलाश थाना रवाना होकर इल्तफातगंज चौराहे पर मौजूद थे कि मुखबिर खास ने आकर सूचना दिया कि एक व्यक्ति नाजायज तमंचा व कारतूस लेकर ढेलमऊ की तरफ से इल्तफातगंज कब्रीस्तान की ओर आ रहा है। यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर विश्वास करके हम पुलिस वाले मय मुखबिर कोअपने अपनी अपनी प्राइवेट वाहन से चलकर मुखबिर के बताये स्थान की ओर चल दिये जैसे ही इल्तिफातगंज कब्रीस्तान देलमऊ मोड तिराहा के पास पहुँचा तो मुखबिर ने रुकने का इशारा किया और मुखबिर ने इशारा से बताया तथा पहचान कराया कि ढेलमऊ की तरफ से जो व्यक्ति आ रहा है यह वही है मुखबिर मौके से चला गया तब हम पुलिस वालों ने एक वारगी दविश देकर ढेलमऊ तिराहा मोड इल्तिफातगंज कब्रीस्तान के ढेलमऊ की ओर समय.3 बजे रोका और नाम पता पूछा तो अपना नाम करिया उर्फ रामअजोर पुत्र लोरिक निवासी अवसानपुर थाना इब्राहिमपुर जनपद अम्बेडकरनगर उम्र 25 वर्ष बताया और इसकी जामा तलाशी ली गयी तो पहने पैन्ट के दाहिने एक अदद तमंचा 315 वोर चालू हालत में तथा पहने पैन्ट की दाहिनी जेव से एक अदद जिन्दा कारतूस नाजायज 315 वोर वरामद हुआ तथा पकडे गये व्यक्ति से अवैध तमंचा 315 वोर व जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पकडे गये अभियुक्त से जब तमन्चा व कारतूस को रखने का लाइसेंस तलब किया गया तो दिखाने से कासिर रहा और गलती के लिए माफी मागने लगा ,पकडे गये अभियुक्त के विरूद्ध पुलिस ने आर्म एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है ।