परसामलिक क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेवतरी व शिवपुरी में सम्पन्नं हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम.
-
परसामलिक क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेवतरी व शिवपुरी में सम्पन्नं हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेवतरी व शिवपुरी में सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा पूर्बी मण्डल अध्यक्ष बाबू नन्दन शर्मा व ग्राम प्रधान पुष्पावती देवी तथा प्रधानप्रतिनिधि भोला यादव व शिवपुरी ग्राम प्रधान आमिना खातून तथा प्रधान प्रतिनिधि अहमद रहें।
मुख्य अतिथियों ने सरस्वती देवी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित व द्वीप प्रज्वलित कर किया ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री के सम्बोधन को सुनकर उनको धन्यवाद दिया। समुह की महिलाओं द्वारा वैन का स्वागत किया गया तथा प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी लोगों ने भारत सरकार की उपलब्धि को सुना।कृषि विभाग के कर्मचारियों द्वारा ड्रोन कैमरे के माध्यम से नैनो यूरिया का छिड़काव कर किसानों को खेती करने का तकनीक बताया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कमलेश पाठक, ममता, माया चौधरी के द्वारा पोषण युक्त विभिन्न फलों व सब्जियों का स्टाल लगाकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया तथा गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार कराया।
संबंधित अधिकारी जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी रहें उपस्थित:
इस मौके पर एडीओ एजी सोनू कुमार, ग्राम पंचायत सचिव विष्णु प्रिया दूबे, सहकारी समिति सचिव धीरेन्द्र सिंह, सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष सदानंद यादव, श्रीनिवासन, रामनरायन यादव , नज़ीर अहमद,दीपक पाण्डेय, रोज़गार सेवक, पंचायत सहायक शालू विश्वकर्मा आदि मौजूद रहें।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.