पंचायत भवनों के सीसीटीवी डिवाइस व इनवर्टर चोरी
-
पंचायत भवनों के सीसीटीवी डिवाइस व इनवर्टर चोरी
टांडा,अम्बेडकरनगर। दो पंचायत भवन के खिड़की का ताला तोड़कर इनवर्टर और सीसीटीवी का डिवाइस चोर उठा ले गये। पीड़ित ग्राम प्रधान ने हंसवर थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। ग्राम पंचायत साबुकपुर की प्रधान ने हंसवर थाने में तहरीर देकर बताया कि साबुकपुर ग्राम पंचायत में पंचायत भवन की खिड़की तोड़कर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 2 अदद इनवर्टर की बैटरी एवं इनवर्टर और सीसी कैमरे की डिवाइस चुरा ले गये। यह घटना जब सुबह इमिरता देवी पंचायत भवन की साफ-सफाई करने आयी तब ग्राम वासियों को बताया और मेरे पास सूचना मिली। यह घटना बीते दिनों रात्रि ग्राम पंचायत-साबुकपुर के पंचायत भवन में चोरी करके उसी रात ग्राम पंचायत हुसेनपुर गिरण्ट (रुपई पट्टी) में घटना को उसी तरीके से अजाम दिया। वहाँ भी दो अदद बैटरी एंव एक अदद इनवर्टर चोरी हुई है। मामले में पुलिस जांच कर रही है।