Baliya

थाना उभांव पुलिस ने नाबालिक लड़की के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

हिंदमोर्चा न्यूज रिपोर्टर

  • थाना उभांव पुलिस ने नाबालिक लड़की के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

(बलिया) बिल्थरा रोड थाना उभांव पर पंजीकृत मु0अ 0स0-400/ 2023 धारा 363 366 भादवी से संबंधित अभियुक्त शाहबाज पुत्र राशिद निवासी शाह कुंडल बहुरवा खुर्द थाना उभांव जनपद बलिया को अपहृता नाबालिक लड़की के साथ गिरफ्तार किया गया।अपहृता के परिजन द्वारा थाना स्थानीय पर 24.11.2023 को उसकी नाबालिक लड़की को भगाए जाने के संबंध में अभियुक्त शाहबाज पुत्र राशीद एवं उसके परिजनों के विरुद्ध लिखित तहरीर दिया गया था।जिसके आधार पर थाना उभांव पर मुकदमा पंजीकृत था।

गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक डी के श्रीवास्तव के नेतृत्व में चौकी प्रभारी टांगोनिया उपनिरीक्षक पंकज कुमार सिंह एवं हमराही पुलिस बल द्वारा मुखबिर की सूचना पर अपहृता नाबालिक लड़की एवं अभियुक्त सहवाज पुत्र राशिद उपरोक्त को समय लगभग 12:45 बजे दोपहर बस अड्डा बेल्थरा रोड के पास से गिरफ्तार किया गया । उभांव पुलिस ने अपहृता को बाद पूछताछ मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है। तथा अभियुक्त को न्यायालय प्रस्तुत किया जाएगा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!