Baliya

उभांव पुलिस के सतर्कता से एक व्यक्ति को मिला नया जीवन

  • हिंदमोर्चा न्यूज तहसील रिपोर्टर खालिद नफीस अहमद
  • उभांव पुलिस के सतर्कता से एक व्यक्ति को मिला नया जीवन

(बलिया) थाना उभांव के प्रभारी निरीक्षक डी,के,श्रीवास्तव के सीयूजी नंबर पर मर्यादपुर से दूरभाष द्धारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अपने पत्नी से झगड़ा कर घाघरा पुल पर आत्महत्या करने के लिए गया है। पूरा मामला 26 दिसंबर 2023 की शाम करीब 6:00 बजे का बताया जा रहा है।

जिसकी सूचना तुर्तीपार पुल के पास पिकेट ड्यूटी पर तैनात आरक्षीगण को प्रभारी निरीक्षक उभांव डीके श्रीवास्तव द्वारा तत्काल तुर्तीपार पुल के पास पिकेट ड्यूटी पर तैनात आरक्षी उपेंद्र यादव एवं आरक्षी अनिल सिंह को दीया गया जिन्होने तत्परता दिखाते हुए उक्त व्यक्ति जो आत्महत्या के लिए घाघरा नदी के पुल पर मौजूद था उसे रोक लिया गया, जिससे पूछताछ पर अपना नाम पप्पू सोनी उर्फ पप्पू वर्मा पुत्र प्रेम वर्मा निवासी मर्यादपुर थाना रामपुर जनपद मऊ उम्र करीब 25 वर्ष बताया तथा पूछताछ में बताया कि पत्नी से झगड़ा होने के कारण मानसिक अवसाद में मैं आत्महत्या के लिए आया था, अगर पुलिस द्वारा नहीं पकड़ा गया होता तो नदी में कूदकर आत्महत्या कर लेता।

पप्पू सोनी के परिजनों को मर्यादपुर के ग्राम प्रधान के माध्यम से सूचना दी गई जिनके परिजनों की उपस्थिति में उक्त पप्पू सोनी को समझा बुझाकर उनके परिजन एवं ग्राम प्रधान को सुपुर्द किया गया । जिसके बाद युवक के परिजनों द्वारा उभांव पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक किये गये इस मानवीय कार्य की सरहाना कर आभार व्यक्त किया गया ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!