बिल्थरा रोड प्राथमिक विद्यालय कुशहाभाड़ में संकल्प विकसित भारत यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया
-
हिंदमोर्चा न्यूज तहसील रिपोर्टर खालिद नफीस अहमद
-
बिल्थरा रोड प्राथमिक विद्यालय कुशहाभाड़ में संकल्प विकसित भारत यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया
(बलिया) बिल्थरा रोड प्राथमिक विद्यालय कुशहाभाड़ में कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीणों को भारत व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराने के लिए किया गया।
इस दौरान ग्राम विकास, पंचायती राज,बालविकास परियोजना, पशुपालन,शिक्षा, स्वास्थ्य व कृषि विभाग केअधिकारियों ने संचालित योजनाओं के बारे में , उसके पात्रता के बारे मे व लाभ के बारे ग्रामीणों को जानकारी दी।
इस दौरान वृद्धा , विधवा, दिव्यांग पेंशन, किसान सम्मान निधि, PM ग्रामीण आवास, पशुओं पर दी जाने वाली KCC, मातृवन्दना , अटल, जीवनज्योति, जनधन, उज्ज्वला, आयुष्मान भारत, श्रम योगी मानधन , स्वच्छ भारत मिशन व बाल विकास योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। बाल विकास परियोजना विभाग के द्वारा एक गोदभराई व एक अन्नप्रासन का कार्य मौके पर किया गया। पंचायती राज विभाग के द्वारा PM आवास ग्रामीण योजना के 16 लाभार्थियों में से 5 को प्रमाण पत्र सौंपा गया।
संकल्प विकसित भारत यात्रा का आयोजन सीयर विकास खंड के 94 गांवों में होना है जिसमें अब तक 70 गांवों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा चुका है। शेष 24 गाँवो में किया जाना है।
इस अवसर पर एडीओ आईसबी मृत्युंजय रॉय, प्रधान रामाधार राजभर, प सहायक राजन कुमार, संजीत कुमार,लालमुनि सिंह,ज्ञानप्रसाद,
त्रिलोकीनाथ, सुमित कुमार, आभा रॉय, गीता देवी,कंचन मौर्या आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, रानी देवी, विमला देवी, सत्य प्रकाश, संतोष कुमार शिक्षामित्र,रिजवान अहमद प्रधानाचार्य, सत्यप्रकाश,ओमप्रकाश, महबूब अख्तर, रम्भा देवी आशा बहू, सरिता गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे