Baliya
क़रीब दस वर्षो से जर्जर रोड से परिशान ग्रामीणों ने बिल्थरा रोड SDM को ज्ञापन सौंपा
हिंदमोर्चा न्यूज तहसील रिपोर्टर खालिद नफीस अहमद
-
क़रीब दस वर्षो से जर्जर रोड से परिशान ग्रामीणों ने बिल्थरा रोड SDM को ज्ञापन सौंपा
(बलिया) बेल्थरा रोड तहसील क्षेत्र के ग्राम तिरनई चटी से तेलमा चटी तक व शाहपुर अफगांह से मोलनापुर तक। क़रीब दस वर्षो से खराब रोड को लेकर शुक्रवार को दुर्गेश अंबेडकर छात्र नेता टी डी कॉलेज बलिया के नेतृत्व में बिल्थरा रोड SDM को ज्ञापन सौंपा गया। वहीं छात्र नेता ने कहा कि अगर यूपी बोर्ड परीक्षा से पहले रोड नही बना तो 25 जनवरी को अपने साथियों व क्षेत्रीय लोगो के साथ तहसील को घेरने का काम करेंगे।
बिल्थरा रोड SDM को ज्ञापन देने में उपस्थित रहे छोटेलाल यादव ग्राम प्रधान तेलमा जमलूदीन पुर,सालिक यादव,संतोष यादव, विक्रांत गौतम,
अभिषेक वर्मा,मंजीत यादव, अनीस,कौशल कुमार,गुड्डू अंसारी, मुखराम प्रसाद,धमेंद्र कुमार,रंजित कुमार आदि।