स्कूलों ने की सख्ती, बिना हेलमेट के नो एंट्री.
-
स्कूलों ने की सख्ती, बिना हेलमेट के नो एंट्री.
-
पूर्व में हुई दुर्घटना में एक छात्र की मौत के बाद स्कूल प्रबंधन ने लिया फैसला.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
बृजमनगंज।
सड़क दुर्घटना में एक सप्ताह पूर्व एक छात्र की मृत्यु होनें व दो छात्रों के गम्भीर हो जाने की घटना से स्कूल सहम गया हैं। इस बीच मंगलवार को ऑलमाइटी इंटर मीडिएट के प्रबंधक महमूद आलम ने छात्रों व शिक्षकों को सावधान करते हुए कहा कि विद्यालय परिसर में लाइसेंस व बिना हेलमेट के किसी को एंट्री नही मिलेगी। उन्होंने कहा कि परिजनों को चाहिए कि मोटर वाहन अधिनियम का पालन करते हुए उन बच्चों को वाहन चलाने के लिए न दें जो बच्चें निर्धारित उम्र सीमा से कम हों। साथ ही उन्होंने कहा कि अभिभावक व शिक्षक भी हेलमेट पहन कर लाइसेंस लेकर वाहन चलाए। जिससे कि उनके पाल्यों व बच्चों में यातायात के प्रति जागरूकता का संदेश जागृत हो। बताते चलें कि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत इलेक्टिक दो पहिया वाहन के लिए 16 वर्ष व अन्य वाहनों के लिए 18 वर्ष की उम्र सीमा शासन ने निर्धारित कर रखा।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.