विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत:नौतनवां ब्लाक के बरवांकला व चड़लहा के किसानों ने सीखा ड्रोन कैमरें से दवा छिड़काव.
![](https://www.hindmorcha.in/wp-content/uploads/2023/12/viksit-bharat-600x470.jpg)
विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत:नौतनवां ब्लाक के बरवांकला व चड़लहा के किसानों ने सीखा ड्रोन कैमरें से दवा छिड़काव.
भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप सिंह व भाजपा मंडल अध्यक्ष विष्णू देव चौरसिया रहें मुख्य अतिथि.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवांकला व चड़लहा में रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बरवांकला ग्राम पंचायत के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप सिंह व प्रधान प्रतिनिधि आशुतोष सिंह तथा चढ़लहा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष विष्णु देव चौरसिया तथा ग्राम प्रधान शत्रुविजय सिंह रहें। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में वैन का विधि विधान से समुह की महिलाओं ने स्वागत किया और प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी ने प्रधानमंत्री का उद्बोधन सुना।
कृषि विभाग के कर्मचारियों द्वारा ड्रोन कैमरे के माध्यम से दवा छिड़काव कर किसानों को खेती करने की तकनीकि बताई गई। इस अवसर पर बाल विकास विभाग के कर्मचारियों ने पोषण युक्त विभिन्न फलों व सब्जियों का स्टाल लगाकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के साथ ही गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व शिशुओं को अन्नप्राशन कराया। इसके अलावा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में गांव के पात्र लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का प्रमाण पत्र देकर उन्हें लाभान्वित भी किया गया।
संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं लाभार्थी रहें उपस्थित:
इस दौरान प्रभारी एडीओं पंचायत देवेंद्र यादव, ग्राम विकास अधिकारी गणेश तिवारी, महिला ग्राम प्रधान पूनम सिंह, पंचायत सहायक गुड़िया व रोजगार सेवक धर्मेन्द्र कुमार सहित अधिक संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहें।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.