पिकप व टेंपू की आमने सामने टक्कर से टैम्पो चालक की मौत दोसरा टैम्पो सवार की हालत गंभीर
हिंदमोर्चा न्यूज तहसील रिपोर्टर खालिद नफीस अहमद
-
पिकप व टेंपू की आमने सामने टक्कर से टैम्पो चालक की मौत दोसरा टैम्पो सवार की हालत गंभीर
(बलिया) बिल्थरा रोड उभांव थाना क्षेत्र के बेल्थरा रोड-मधुबन राज मार्ग पर तेंदुआ ग्राम के सामने मंगलवार रात्रि लगभग 10 बजे माल ढुलाई करने वाली सफेद रंग की पिकप वाहन नंबर यूपी 54 ए टी 9462 व एक टैम्पो के आमने-सामने भिडंत हो गई। जिसमे टैम्पो चालक (30) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं टैम्पो में सवार उसका दूसरा साथी गंभीर रूप से चोटिल हो गया। जिसको सीएचसी सीयर में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। दुर्घटना इतना जबरदस्त था कि टैम्पो की बाडी काट कर मृतक चालक को टैम्पो से बाहर निकलना पड़ा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बताया गया है की बेल्थरा रोड से टेंपो चालक अपनी टेंपो पर सवार होकर घर के लिए जा रहा था कि बेल्थरा रोड- मधुबन राजमार्ग पर ग्राम तेंदुआ के सामने माल ढोने वाली सफेद रंग की पिकप एवं इस टेंपो में जबरदस्त भिडंत हो गई। जिससे टैम्पो चालक राजू की मौके पर ही जहां मौत हो गई वहीं दूसरा उसका साथी बुरी तरह चोटिल हो गया। सूचना पाकर घटना स्थल पर उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक डी के श्रीवास्तव तत्काल सदल बल मौके पर पहुंच गए, और विधिक कार्यवाही हेतु शव को कब्जे में लेते हुए चोटिल याकूब को 108 नंबर एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर में उपचार हेतु भर्ती कराया। इस घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। चोटिल याकूब का इलाज मऊ शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है।