Uttar Pradesh

OMG News: पर्चा खारिज हुआ तो मोबाइल टावर पर चढ़ा निर्दलीय प्रत्‍याशी, खूब किया ड्रामा, देखें VIDEO

झांसी. उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राज्‍य में सियासी के साथ ही सामाजिक सरगर्मियां भी तेज हैं. हर जगह सिर्फ चुनावी चर्चाएं ही चल रही हैं. साथ ही चुनाव को लेकर तरह-तरह की खबरें भी समने आ रही हैं. ऐसे ही एक मामला उत्‍तर प्रदेश के झांसी ज‍िले में सामने आई है.

यहां एक शख्‍स ने निर्दलीय पर्चा दाखिल किया था. छानबीन के दौरान उनका नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया. इसके बाद इंडिपेंडेंट कैंडिडेट का हाईवोल्‍टेज ड्राम शुरू हो गया. पर्चा खारिज होने से नाराज प्रत्‍याशी मोबाइल टावर पर जा चढ़ा और हंगामा करने लगा. स्‍थानीय पुलिस को जब इसकी सूचना मिल तो वह मौके पर पहुंचे पर नामांकन पत्र खारिज होने से नाराज निर्दलीय प्रत्‍याशी को समझा-बुझाकर किसी तरह नीचे उतारा.

पर्चा खारिज होने के बाद मोबाइल टावर पर चढ़ने वाले निर्दलीय प्रत्‍याशी की पहचान पवन यादव उर्फ पवन यादव इंजीनियर के तौर पर की गई है. पवन यादव ने झांसी सदर विधानसभा सीट से बतौर निर्दलीय प्रत्‍याशी के तौर पर पर्चा दाखिल किया था. बताया जाता है कि उनका नामांकन पत्र स्‍क्रूटनी के बाद खारिज कर दिया गया था.

इससे वह बेहद नाराज हो गए और मोबाइल टावर पर जा चढ़े. जिला प्रशासन और स्‍थानीय पुलिस ने किसी तरह उन्‍हें मनाकर नीचे उतारा. पवन यादव का विवादों से पुराना नाता रहा है. वह पूर्व में जेल भी जा चुके हैं. अपनी गाड़ी में हूटर लगाकर चलने आौर जिले के आलाधिकारियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्‍पणी करने के मामले को लेकर भी वह सुर्खियों में रह चुके हैं.

हाईटेंशन पोल पर चढ़ा बच्‍चा

चंदौली जिले में जुआ खेलने पर मां ने बेटे की पिटाई कर दी. इससे बच्‍चा इतना नाराज हुआ कि वह बिजली के हाईटेंशन पोल पर चढ़ गया. बच्‍चे की इस हरकत से हंगाम मच गया. आनन-फानन में पुलिस को इसकी सूचना दी गई. उधर, मौके पर भीड़ लग गई.

पुलिस और ग्रामीणों ने घंटों तक मशक्‍कत की. बच्‍चे को लगातार समझाया गया, तब जाकर बच्‍चा बिजली के हाईटेंशन खंबे से नीचे उतरा. बच्‍चे की इस हरकत से बड़ा हादसा होते-होते टल गया. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. साथ ही इसकी हर तरफ चर्चा भी हो रही है.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!