Maharajganj

बंन्द ट्रेनों को रेल प्रशासन ने नहीं चलाया तो होगा जन आंदोलन: नागेंद्र शुक्ला,

  • बंन्द ट्रेनों को रेल प्रशासन ने नहीं चलाया तो होगा जन आंदोलन: नागेंद्र शुक्ला,

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
नौतनवां।

महराजगंज: नौतनवां क्षेत्र के किसान नेता नागेंद्र प्रसाद शुक्ला एडवोकेट ने मंडल रेल प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे व पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक के नाम से ट्रेन चलाने संबंधी पत्र नौतनवां रेलवे स्टेशन अधीक्षक को आज सौंप कर बताया कि रेलवे प्रशासन बीते कुछ दिनों से नौतनवां से गोरखपुर तक और गोरखपुर से नौतनवां तक चलने वाली ट्रेनों को बार-बार बंद कर देना कभी इंटरसिटी को बंद करना कभी पैसेंजर ट्रेनों को बंद करना कभी डेमो को बंद करना यह सिलसिला रुक नहीं रहा है। बीते दिनों रेल प्रशासन ने 05470 जो नौतनवां से गोरखपुर जाती थी और 05471 जो नकहां रेलवे स्टेशन से नौतनवां उसको 3 दिसंबर से 29 फरवरी 2024 तक के लिए बंद कर दिया है रेल प्रशासन ने तकनीकी कारणों एवं कोहरे के चलते ट्रेनों को बंद करने का निर्णय लिया है जबकि मुंबई दिल्ली कोलकाता मद्रास,पटना चेन्नई ट्रेन कैसे चल रही है यह सवालिया प्रश्न है। किसान नेता ने रेल प्रशासन से मांग किया है यदि बंद ट्रेनों को रेल प्रशासन ने समय रहते संचालन नहीं किया तो जन आंदोलन तय है बताते चलें कि इसी तरह कुछ माह पहले रेल प्रशासन ने इंटरसिटी को बंद कर दिया था तो नौतनवां के व्यापारियों व अन्य राजनीतिक दलों के आंदोलन के चलते रेल प्रशासन ने इंटरसिटी ट्रेन को चलाया लेकिन बार-बार रेल प्रशासन नौतनवां रूट की ट्रेनों को निरस्त करने से रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!