Ayodhya

मारपीट के प्रकरण में उभय पक्षों का पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर

  • मारपीट के प्रकरण में उभय पक्षों का पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर

जलालपुर।अंबेडकरनगर। दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दिया है।छत की ढलाई कर रहे परिवार पर अपनी जमीन कहकर रोक रहे विपक्षियों के बीच हुई मारपीट में दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की अलग-अलग तहरीर पर कुल 13 आरोपियों के विरुद्ध घर में घुसकर मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

घटना मालीपुर थाना के ताराखुर्द गांव का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 3 दिसंबर की शाम को रंजना पाल अपने घर की छत की ढलाई कर रही थी। आरोप है कि इसी दौरान पहुंचे विपक्षियों ने रंजना पाल के घर की महिला प्रीति और अन्य पारिवारिक जनों को अपमानित करते हुए लाठी डंडा लेकर दौड़ा लिए।

जब प्रीति घर में घुस गई उसे घर में घुसकर पिटाई कर घायल कर दिया ।पुलिस ने रंजना पाल की तहरीर पर राहुल, गयादीन, दिनेश और अमित निवासी ताराखुर्द के विरुद्ध घर में घुसकर मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया।वही विपक्षी सोनपत्ति ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि विपक्षी रंजना का घर मेरी जमीन में बन रहा है।जब ढलाई का विरोध किया गया तो विपक्षी राम अजोर, धर्मेंद्र ,रविंद्र,बजरंगी,पवन, अरविंद,अमित ,बृजेश निवासी ताराखुर्द और जैतपुर थाना के मठिया गांव निवासी रमेश ने लाठी डंडा व ईंट पत्थर फेंक कर पीड़िता को घायल कर दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर कुल 13 के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया ।थानाध्यक्ष प्रियंका पांडे ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!