Maharajganj

बिजली विभाग की बडी़ कार्यवाही, 35 बडे़ बकाएदारों का काटा कनेक्शन.

  • बिजली विभाग की बडी़ कार्यवाही, 35 बडे़ बकाएदारों का काटा कनेक्शन.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

नौतनवां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चकदह में बिजली विभाग ने गुरुवार को अभियान चलाकर 35 बडे़ बकाएदारों का बिजली विल न जमा करने पर कनेक्शन काट दिया है।
नौतनवां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चकदह में गुरूवार को सोनौली फीडर के जेई कार्तिक वर्मा के नेतृत्व में कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमे 50 लोगों की ओटीएस की गई। कैम्प के बाद बिजली विभाग ने गांव में भ्रमण कर 10 हजार से लेकर एक लाख तक 35 बकाएदारों की बिजली कटौती किया है।
इस दौरान लाईनमैन राजू साहनी, एसएसओ प्रेम, सहयोगी जमीउल्लाह व सद्दाम मौजूद रहें।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!