बच्चे के लिए सिर्फ 10 रुपए में खुलवाएं ये अकाउंट, मिलेंगे कई बड़े फायदे
,नई दिल्ली : बच्चों को बचत की आदत जितनी जल्दी लग जाए, वो भविष्य के लिए बेहतर है। ये आदत तभी लगेगी जब बच्चों के माता-पिता बचत के लिए प्रोत्साहित करें। बच्चों में बैंकिंग की आदत डालने के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र की एक योजना है। इसका नाम है-महाबैंक युवा योजना। बैंक ने इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।
बैंक के मुताबिक महाबैंक युवा योजना के तहत अकाउंट 10 साल की उम्र में खुलवा सकते हैं। वहीं, 18 साल तक की उम्र के बच्चों के लिए बैंक अकाउंट खोले जाते हैं। अहम बात ये है कि सिर्फ 10 रुपए में भी बैंक अकाउंट खुलवाने का विकल्प मिलता है। इस अकाउंट में बचत, आरडी और एफडी कराने का विकल्प मिलता है। इस अकाउंट पर कोई मिनिमम बैलेंस चार्ज नहीं लागू होता है। वहीं, कोई चेकबुक जारी नहीं की जाएगी।
बैंक की वेबसाइट पर दी जानकारी के मुताबिक छह महीने से अधिक समय से अकाउंट रखने वाले पात्र छात्रों को उचित समय पर एजुकेशन लोन की मंजूरी भी मिल जाएगी।