Ayodhya
मेडिकल स्टोर के प्रशिक्षित चिकित्सक की दवा से 20 वर्षीय नेहा की मौत, परिजनों में कोहराम
-
मेडिकल स्टोर के प्रशिक्षित चिकित्सक की दवा से 20 वर्षीय नेहा की मौत, परिजनों में कोहराम
जलालपुर।अंबेडकरनगर।मालीपुर थाना अंतर्गत खानपुर उमरन निवासिनी नेहा उम्र 20 वर्ष पुत्री संजय कुमार का जलालपुर स्थित एक मेडिकल स्टोर पर अप्रशिक्षित चिकित्सक द्वारा गलत ऑपरेशन और इलाज के चलते प्रसव के बाद 24 घंटे के अंदर मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार नेहा का विवाह 1 वर्ष पूर्व बसखारी थाना अंतर्गत सबुकपुर गांव में राजकुमार के साथ हुआ था। प्रसव के लिए नेहा अपने मायके खानपुर उमरान आई थी। मायके में उसके पिता संजय कुमार उसे लेकर जलालपुर गए जहां ऑपरेशन के बाद बच्ची पैदा हुई अगले दिन मंगलवार को या कायक उसकी तबीयत बिगड़ गई अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने हाथ खड़ा कर दिया मजबूरन परिजन उसे अकबरपुर ले गए जहां एक प्राइवेट नर्सिंग होम में दिखाया वहां चिकित्सक ने उसे मृत् घोषित कर दिया। नेहा की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।