Uncategorized
पूरनपुर-धनाराघाट मार्ग निर्माण को लेकर पीडब्लूडी ने शुरू की पैमाइश, शेरपुर में खुशी का माहौल
मार्ग की पैमाइश शुरू होने पर ग्रामीण व राहगीरों में खुशी का माहौल
पूरनपुर, पीलीभीत।धनाराघाट पूरनपुर मार्ग के निर्माण को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने रविवार को इस मार्ग पर पहुंच कर रोड की नाप की। उन्होंने सात मीटर चौड़ीकरण को लेकर रोड चिन्हित किया है।पूरनपुर माधोटांडा रोड के विद्या मंदिर से लेकर जंगल तक धनाराघाट मार्ग बेहद खराब है।जिस मार्ग पर आवागमन करना राहगीरों के लिए मुश्किल हो रहा था।धनाराघाट पुल निर्माण के लिए निरीक्षण करने आए प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद को ज्ञापन देकर लोगों ने धनाराघाट मार्ग व शेरपुर चीनी मिल मार्ग के निर्माण की मांग की थी।भाजपा विधायक बाबूराम पासवान के आग्रह पर लोनिवि मंत्री ने इन दोनों मार्गों के हाटमिक्स निर्माण को कैबिनेट की बैठक में स्वीकृत दे दी और धनाराघाट मार्ग के लिए पहली किस्त 8.91 लाख रूपये रिलीज कर दी है।लोनिवि के अधिशासी अभियंता उदय नरायण ने बताया कि शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दिसंबर माह में मार्ग निर्माण शुरू करा दिया जाएगा।इस को लेकर रविवार लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं की टीम इस मार्ग पर पहुंची और मार्ग निर्माण के लिए पैमाइश की। अवर अभियंता ने बताया कि सात मीटर चौड़ा मार्ग बनाया जाएगा।मार्ग की नाप होेने पर ग्रामीणों व राहगीरों मे खुशी का माहौल देखा गया।आपको बताते चले इस मार्ग के निर्माण के लिए शेरपुर कलां के असलम कुरैशी, नदीम हसन खां, दिलशाद खां,सलमान खां,आदि कई बर्षो से उक्त सड़क निर्माण की मांग करते चले आ रहे है।उक्त लोगो की भी मांग पूरी हो चुकी है।जिससे उक्त लोग काफी खुश नजर आ रहे है।
————–
वर्षो पुराने मार्ग निर्माण का सपना होगा साकार
हाजी रियाजतनूर खां, असलम कुरैशी, दिलशाद खां, नदीम हसन खां ने बताया कई बर्षो से धनाराघाट मार्ग की मांग करते आ रहे है।मार्ग की हालत काफी जर्जर थी जिस पर आये दिन आवागमन करने मे बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।आये दिन इस मार्ग पर एक्सीडेंट होते रहते है।लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद को ज्ञापन देकर धनाराघाट मार्ग निर्माण की मांग की थी।मंत्री जी ने मांग स्वीकार कर ली है।उक्त लोगो ने मंत्री जितिन प्रसाद व विधायक बाबूराम पासवान का बहुत आभार जताया है।
————