LocalPolitics

UP : अपर्णा यादव का सपा समर्थक ने किया विरोध, अखिलेश का नाम लेते ही भाजपाइयों ने जमकर धुना

बाराबंकी: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Chunav) से ठीक पहले समाजवादी पार्टी की साइकिल की सवारी छोड़ भाजपा का दामन थामने वालीं मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) का बाराबंकी (Barabanki News) में विरोध हुआ है. भाजपा के लिए चुनाव प्रचार में जुटीं अपर्णा यादव (Aparna Yadav News) को उस वक्त विरोध का सामना करना पड़ा, जब वह बाराबंकी में एक जनसभा करने गई थीं. जनसभा के दौरान ही सपा समर्थकों ने अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाए और अपर्णा यादव का विरोध किया.

दरअसल, बाराबंकी में जनसभा के दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपर्णा यादव का विरोध किया और अखिलेश के पक्ष में जमकर नारेबाजी की. हालांकि, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के समर्थन में नारेबाजी करने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सपा समर्थक युवक की पिटाई कर दी.

इसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने नारेबाजी करने वाले सपा समर्थक युवक को हिरासत में ले लिया और मौके से लेकर चली गई. दरअसल, यह वाक्या तब हुआ जब बाराबंकी के सदर विधानसभा क्षेत्र के मौथरी गांव में अपर्णा यादव जनसभा करने आई थीं. बता दें कि 10 फरवरी से उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की शुरुआत हो रही है. यूपी में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव हैं, जिसके नतीजे 10 मार्च को आएंगे.

गौरतलब है कि बीते दिनों ही अपर्णा यादव ने भाजपा ज्वाइन किया था. पिछले विधानसभा चुनाव में लखनऊ कैंट से भाजपा उम्मीदवार रीता बहुगुना जोशी के हाथों हार का सामना कर चुकीं अपर्णा यादव को भाजपा ने अब तक कहीं से भी नहीं उतारा है. पहले ऐसी उम्मीद थी कि अपर्णा यादव को भाजपा लखनऊ कैंट से ही टिकट देगी, मगर यहां से मंत्री ब्रजेश पाठक को उम्मीदवार बनाया है.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!