थाना सहतवार तिलक समारोह से लौट रहे एक अभियुक्त की चाकू से गोद कर हत्या
हिंदमोर्चा न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट
-
थाना सहतवार तिलक समारोह से लौट रहे एक अभियुक्त की चाकू से गोद कर हत्या
बलिया थाना सहतवार क्षेत्र में शुक्रवार को लगभग 9.30 बजे दीपु पासवान पुत्र लालजी पासवान निवासी अघैला सहतवार उम्र लगभग 20 वर्ष बताई जा रही है जो एक तिलक समारोह से वापस आते समय अज्ञात लोगों द्वारा रास्ते में मुड़ाडीह गांव के समीप उस पर चाकू से हमला कर दीया गया जिससे वो गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसको स्थानीय लोगों की मदद से पीएचसी सहतवार ले जाया गया,जहां पिएचसी के डाक्टर ने उपचार के बाद नाजुक हालत को देखते हुए उसे बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल बलिया रेफर कर दिया।
जहां पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राप्त सूचना पर स्थानीय पुलिस व उच्चधिकारीगण मय फोर्स घटना स्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। वहीं पुलिस का कहना है कि प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस आवश्यक वैधानिक कार्यवाही में जुटी फ़िलहाल दीपू पासवान पर हमला करने वाला पुलिस की पकड़ में नहीं आया। वहीं बलिया अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी का कहना है कि बहुत जल्द हमला करने वाला पुलिस की गिरफ्त में आएगा इसके लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है।