नवजीवन स्कूल में दो दिवसीय बच्चों के बीच खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
-
हिंदमोर्चा न्यूज़ रिपोर्टर
-
नवजीवन स्कूल में दो दिवसीय बच्चों के बीच खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
बलिया बिल्थरा रोड के नवजीवन इंग्लिश मिडियम स्कूल परिसर में बाल दिवस के मौके पर दो दिवसीय बच्चों के बीच खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।दूसरे दिन बुधवार को समापन के मौके पर मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य(एमएलसी)धर्मेंद्र सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान कर उनका उत्साह बर्धन किया।
उन्होंने खेल की महत्ता को बताते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद भी आवश्यक है क्योंकि खेल कूद से शारीरिक रूप से स्वास्थ्य होने के साथ मानसिक एकाग्र को मजबूत करता है।
खेल को हमेशा खेल की भवना से खेलना चाहिए न कि ईर्ष्या व द्वेष की भावना से क्योंकि खेल मे हमेशा हार जीत होता रहता है।
बच्चे के पढ़ाई के साथ खेल मे भी अभिरूचि रखे क्योंकि खेल के माध्यम से भी उन्हें भविष्य को सजाने व सवारने के अवसर मिलते है।स्कूल प्रिंसिपल ग्रेसी जान ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित की और आगंतुको के प्रति आभार व्यक्त की।इस मौके पर पूर्व मंत्री छठू राम, प्रमोद सिंह, गुलाब कैप्टन, अमरजीत सिंह, नंदा वर्मा, शशि चौरसिया, मिनी,मैथ्यू,रानी, जया,हरिन्द्र,सुशील, आर एस दूबे आदि थे।