Ayodhya

सड़कों के मरम्मत में सीएम का आदेश बेअसर,ग्रामीण की गड्ढों में तब्दील

  • सड़कों के मरम्मत में सीएम का आदेश बेअसर,ग्रामीण की गड्ढों में तब्दील

अम्बेडकरनगर। जिले में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान चल रहा है किन्तु वास्तविकता इससे इतर है। ग्रामीण क्षेत्रों में जो भी सड़के है वो पूरी तरह खस्ता हाल हैं जिनकी मरम्मत की दिशा में लोक निर्माण विभाग पूरी तरह अनभिज्ञ बना है। जब कि इन सड़कों पर चलने वाले राहगीर आये दिन चोटहिल हो रहे हैं।

ज्ञात हो कि सड़के जिनकी हालत जर्जर हो गयी हैं उसके लिए सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा बजट आवंटित कर उन्हें मरम्मत कराने का फरमान जारी किया गया है जिसके क्रम में लोक निर्माण विभाग भले ही मुख्य सड़कों की मरम्मत में तेजी दिखा रहा है किन्तु ग्रामीण की सड़के अधिकांश काफी बदहाल हैं। ऐसी सड़कों पर आवागमन करने के लिए राहगीर परेशान हो रहे हैं। ऐसी सड़कों में विकास खण्ड बसखारी क्षेत्र के नेशनल हाइवे-233 मुजाहिदपुर चौराहे से लेकर यशोदा देवी इण्टर कालेज नहर तक का मार्ग है जो पूरी तरीके से गड््ढों में तब्दील हो चुकी है।

इस सड़क पर गुजरने वाले दर्जनों राहगीरों ने बताया कि इस पर चलने में पता नहीं लगता कि सड़क गड्ढे में है या गड्ढे में सड़क है। लोगों ने बताया कि इस सड़क से गुजरने में अब तक दर्जनो लोग साइकिल व बाइक से गिरकर चोटहिल हो चुके हैं जिनमें कुछ का इलाज अभी भी अस्पतालों में चल रहा है। इसके अलावा जलालपुर,रामनगर,जहांगीरगंज,बसखारी व टाण्डा क्षेत्र की भी कई सड़के अपनी दुर्दशा की आंशू बहा रही हैं। लोगों का आरोप है कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को डीएम हां अथवा सीएम किसी के आदेश का मायना नहीं है। इसके अलावा जिन सड़कों की मरम्मत का कार्य चल रहा है उनमें भी मानकों की अनदेखी होने से स्थिति जस की तस होती जा रही हैं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!