पुरानी रंजिश में मारपीट,आरोपी धमकी देते फरार
-
पुरानी रंजिश में मारपीट,आरोपी धमकी देते फरार
टांडा,अम्बेडकरनगर। पुरानी रंजिश को लेकर एक पक्ष ने की दूसरे पक्ष की जमकर पिटाई जिससे वह लहुलुहान हो गया हल्ला गुहार पर विपक्षी जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत। पीड़ित द्वारा दिये गये प्रार्थना में बताया की प्रार्थी राम प्रसाद पुत्र बन्धू निवासी कटारगढ थाना बसखारी का स्थाई निवासी है। बीते दिनों को समय लगभग 8 बजे शाम को अपने घर पर बैठा हुआ था इतने में विपक्षीगण मनोज व आकाश पुत्रगण सुभाष प्रार्थी के घर पर लाठी डण्डे से लैश होकर आये माँ बहन की भद्दी-भद्दी गाली देते हुए व जान से मार डालने की धमकी देते हुए लात घूसा व लाठी डन्डा से मारने लगे प्रार्थी के शोर पर पड़ोस व घर के लोगो ने बीच बचाव किया जिससे प्रार्थी की जान बच सकी। विपक्षी गण के मारने पीटने से प्रार्थी को काफी चोटे आयी मौके पर 112 नं पुलिस भी पहुंची पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दिया है।