हरिंद्र यादव की 7वी पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव अब्बासपुर में मनाया गया
हिंदमोर्चा न्यूज तहसील रिपोर्टर खालिद नफीस अहमद
-
हरिंद्र यादव की 7वी पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव अब्बासपुर में मनाया गया
बेल्थरा रोड (बलिया) तहसील क्षेत्र अब्बासपुर गांव के निवासी शहीद हरिंद्र यादव की 7वी पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव अब्बासपुर में मनाया गया। वही विराट कुश्ती दंगल का आयोजन बुधवार के दिन मनाया गया जिसमें लगभग दर्जनों जिलास्तरीय पहलवानो ने भाग लिया।जिसमें अधिकांश कुश्तियां बराबरी पर छूटी।वही बलिया के सुमित ने गोंडा के प्रद्युम्न ववाराणसी के संदीप ने गाजीपुर के पंकज को पटखनी दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व सांसद रमाशंकर विद्यार्थी ने शहीद हरिंद्र यादव के आदमकद प्रतीमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर अखाड़े की पूजा कर किया।।दंगल में विवेक बलिया व विराट गाजीपुर,संदीप गोरखपुर व राहुल वाराणसी, राहुल बलिया व रमाशंकर आजमगढ़, उदयवीर गाजीपुर व कुंज बिहारी, प्रद्युम्न यादव बलिया की कुश्ती बराबरी पर छूटी।इस दंगल में क्षेत्रीय पहलवानों ने भी जोर आजमाइश की।कार्यक्रम में आए सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आद्या शंकर यादव, व जनार्दन यादव ने शहीद के प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर शहीद के बेटे आदित्य राज यादव को सम्मानित किया। कार्यक्रम के आयोजक धमेंद्र यादव ,धीरू, आये हुए अतिथियों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया।इस दौरान संदेश यादव,राम वचन यादव, मुन्ना, सहित सौकड़ों लोग उपस्थित रहे। उद्घोषक की भूमिका में हरिवंश यादव व रेफरी लालमन यादव रहे। वहीं कुश्ती को देखने के लिए हजारों कि संख्या में लोग पहुंचे हुए थे।