माँ बेटी की पिटाई करने वाले दबंगो के खिलाफ एफआईआर
-
माँ बेटी की पिटाई करने वाले दबंगो के खिलाफ एफआईआर
जलालपुर,अंबेडकरनगर। घर में घुसकर मारपीट करने वाले दबंगों के विरुद्ध पुलिस ने मारपीट आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रकरण नगपुर बाजार का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 4 नवंबर शाम 7 बजे के करीब रेखा अपनी बहन नीमा के साथ घर में मौजूद थी। इसी बीच गांव के फरहान, इस्तिहाक के साथ एक अन्य अज्ञात युवक आए। घर आकर मेरे भाई सोनू के विषय में पूछतांछ कर रहे थे। जब हम लोगों ने बताया कि भाई बाहर गया है तो उक्त युवक घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दिया।
हल्ला-गुहार पर मेरी बहन और पड़ोसी गीता आ गई उक्त दबंगों ने गीता को धक्का देकर गिरा दिया जिससे उसके पैर में चोट लग गई। जब तक अन्य लोग आते उक्त तीनों जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। उक्त तीनों दबंग घर से भाई को खोजते हुए शंकर तिराहा पहुंचे जहां भाई सोनू के साथ मारपीट किया। जिससे सोनू घायल हो गया। पुलिस ने रेखा की तहरीर पर फरहान, इश्तिहाक और एक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध घर में घुसकर मारपीट व जान से मारने की धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल जयप्रकाश सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।