Baliya

मऊ-बलिया के रास्ते बिहार तक फैला है पशु तस्करों का जाल

हिंदमोर्चा न्यूज तहसील रिपोर्टर

  • मऊ-बलिया के रास्ते बिहार तक फैला है पशु तस्करों का जाल

(बलिया) बिल्थरा रोड के उभांव थाना की पुलिस ने गुरुवार को आधी रात के बाद हाहा नाला के समीप से गो वंशीय तस्करों की घेराबंदी की और पिकअप से तस्करी के लिए जा रहे तस्करों को घेर लिया। पुलिस ने पिकअप चालक इरशाद पुत्र रफीक अहमद ग्राम सुल्तानपुर, थाना मधुबन मऊ निवासी को दबोच लिया। जिसके पास से पुलिस ने एक चाकू भी बरामद किया है। पिकअप पर तस्करी के लिए जा रहे पांच गोवंशीय मवेशी को पुलिस ने तस्करों से मुक्त कराया। जिसे पुलिस ने शुक्रवार को कागजी कार्रवाई के बाद मवेशी को देखरेख के लिए क्षेत्रीय किसानों के सुपुर्द कर दिया। उभांव इंस्पेक्टर डीके श्रीवास्तव ने बताया कि एसपी एस आनंद के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगातार छापामारी अभियान जारी है। इस बीच मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने हाहा नाला के पास घेराबंदी किया। जहां मऊ की तरफ से आ रहे एक संदिग्ध पिकअप संख्या यूपी 54 एटी 7544 को पुलिस ने घेर लिया। जिसमें पांच की संख्या में गोवंश जर्सी बछड़ों को क्रूरता पूर्वक हाथ पैर और गर्दन को रस्सी के सहारे बंध कर ले जाया जा रहा था। पुलिस को देखते ही पिकअप पर सवार एक तस्कर फरार हो गया। जबकि चालक को पुलिस ने पिकअप समेत दबोच लिया। गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि वह मऊ क्षेत्र में सड़क से अवारा बछड़ों को पकड़कर सिकंदरपुर के रास्ते सरयू नदी में नाव से सीधे बिहार ले जाकर बेच देते है। पुलिस ने पकड़े गए तस्कर को संबंधित धाराओं के तहत शुक्रवार को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!