Baliya

अवैध विद्युत कनेक्शन एवं सड़क किनारे अवैध रूप से अतिक्रमण के खिलाफ नगर क्षेत्र सहित समस्त तहसीलों में तीसरे दिन भी चला अभियान।

  • नदीम अहमद पत्रकार हिंदमोर्चा न्यूज चैनल मऊ उत्तर प्रदेश
  • अवैध विद्युत कनेक्शन एवं सड़क किनारे अवैध रूप से अतिक्रमण के खिलाफ नगर क्षेत्र सहित समस्त तहसीलों में तीसरे दिन भी चला अभियान।

जिलाधिकारी अरुण कुमार के निर्देश पर नगर क्षेत्र सहित समस्त तहसीलों में 30 अक्टूबर से संचालित सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण एवं अवैध विद्युत कनेक्शन के खिलाफ अभियान आज तीसरे दिन भी जारी रहा।
सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण हटाने के अभियान के दौरान आज नगर क्षेत्र सहित समस्त तहसीलों में कुल 172 अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। इस प्रकार अब तक कुल 492 स्थाई/अस्थाई अवैध अतिक्रमण गत तीन दिनों के अंदर सड़क के किनारो से हटाए जा चुके हैं।

इसी प्रकार अवैध विद्युत कनेक्शन के खिलाफ जारी अभियान में आज समस्त तहसीलों में कुल 120 कनेक्शन की चेकिंग के दौरान 28 विद्युत कनेक्शन अवैध पाए गए। अभियान के दौरान कुल 3 लाख 30,000/ रुपए का जुर्माना लगाने के साथ ही आज कुल 22 कनेक्शन विच्छेदन की कार्रवाई भी की गई। इस प्रकार अवैध विद्युत कनेक्शन के विरुद्ध जारी अभियान में पिछले तीन दिनों में कुल 84 अवैध विद्युत कनेक्शन पाए गए तथा 87 कनेक्शन विच्छेद की कार्यवाही की गई एवं 3 लाख 30,000/ रुपए का जुर्माना भी वसूला गया।

ज्ञातव्य है कि जनपद मुख्यालय सहित तहसील मुख्यालयों एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में बड़ी संख्या में अवैध विद्युत कनेक्शन एवं सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण के कारण जाम के दृष्टिगत जिलाधिकारी अरुण कुमार ने अवैध विद्युत कनेक्शन एवं सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण को खत्म करने हेतु अभियान चलाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए थे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!