मालीपुर चौराहे पर सार्वजनिक शौचालय निर्माण कराये जाने की प्रधान से मांग
-
मालीपुर चौराहे पर सार्वजनिक शौचालय निर्माण कराये जाने की प्रधान से मांग
-
जमीन की तलाश करायी जा रही है जल्द ही समस्या का होगा निराकरण-माया यादव
अम्बेडकरनगर। विकास खण्ड जलालपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मालीपुर बाजार चौराहे पर सार्वजनिक शौचालय न होने से विभिन्न मार्गो पर गुजरने वाले राहगीरों के साथ महिलाओं को भारी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है और प्रधान से समस्या हल कराये जाने की मांग की है।
ज्ञात हो कि लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर स्थित उक्त बाजार चौराहा है जहां से सुल्तानपुर-आजमगढ़ के लिए भी जाने वाले राहगीरों का रात-दिन आवागमन बना रहता है। कभी-कभी लोगों को यहां सवारियों के इंतेजार भी करने पड़ते हैं। ऐसी दशा में जब किसी को शौच आदि की समस्या पैदा होती है तो उन्हें भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।
लोगों ने कई बार आवाज भी उठाया हैै किन्तु इस समस्या के निराकरण में प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। लोगों ने स्थानीय प्रधान को अवगत कराया तो उनके द्वारा भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा सका। इधर फिर लोगों ने सार्वजनिक शौचालय निर्माण की मांग किया है।
इस बावत लोगों ने बताया कि अब देखना है कि समस्या का निराकरण होगा अथवा मामला जस का तस ही रहेगा। इस सम्बंध में प्रधान माया यादव ने बताया कि जमीन की तलाश करायी जा रही है स्थानीय लोगों के साथ विभिन्न मार्गो पर गुजरने वाले राहगीर यात्रियों की समस्या को देखते हुए सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जायेगा।