Maharajganj

त्योहारों के मद्देनज़र न. पं.अध्यक्ष ने सफाई कर्मियों के साथ की बैठक, दिए निर्देश.

  • त्योहारों के मद्देनज़र न. पं.अध्यक्ष ने सफाई कर्मियों के साथ की बैठक, दिए निर्देश.
  • शासन के निर्देशानुसार चलाएं सफाई अभियान, किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी: शिवनाथ मद्धेशिया,

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/निचलौल.

आप को बता दे कि
नगर पंचायत निचलौल कार्यालय पर नगर पंचायत अध्यक्ष शिवनाथ मद्धेशिया द्वारा अपने आगामी पर्व दशहरा को देखते हुए समस्त कर्मचरियों के साथ बैठक की गयी। बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष ने नगर पंचायत की सफाई व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त करते हुए सम्बन्धित वार्ड के सफाई नायक को कठोर निर्देश दिया कि वार्डो में सफाई अभियान शासन के दिशा-निर्देश के क्रम में चलायें तथा सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

जलकल हेतु पम्प चालकों को निर्देश दिया की त्यौहार के दिन पानी की आपूर्ति पूरे दिन किया जाय। बिजली के पोलो पर लगें एल०ई०डी० लाईट यदि खराब हो तो उसे तत्काल बदलने के लिए लाईनमैन को निर्देशित किया। इस बैठक में लिपिक मोहनलाल, अवधेश कुमार, मु० अनस, धिरेन्द्र, राणा प्रताप. श्यामू प्रसाद, नगीना, उमाशंकर, रणजीत अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!