जंगल की बेशकीमती लकड़ी के साथ पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार.
-
जंगल की बेशकीमती लकड़ी के साथ पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार.
-
पकडे़ गयें आरोपियों पर वन अधिनियम की कार्यवाही कर पुलिस ने भेजा जेल.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
महराजगंज: बरगदवां पुलिस ने बीतें बुधवार की रात्रि लगभग 2 बजें थाना क्षेत्र में गस्त के दौरान जंगल की बेशकीमती लकड़ी साखू की 10 नग एवं सागौन की 13 नग लकड़ी के साथ चिरान करने के उपयोग में लायें जा रही उपकरण के साथ तीन लोगों को सूरज गौतम पुत्र बंसत गौतम उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत सेमरहना, प्रसाद
उर्फ रामप्रसाद पुत्र स्व.दुलारे प्रजापति उम्र 53 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत नरायनपुर, सोनू प्रजापति पुत्र विश्वनाथ उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत मनिकापुर टोला बैकुंठपुर निवासी बरगदवां को हिरासत में लेकर थाने लाई और वन अधिनियम के तहत थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 156/2023 की धारा 379/411/26/(1) फारेस्ट 42 पंजिकृत कर तीनों को न्यायालय रवाना कर दिया।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जयहिंद भारती हेड कांस्टेबल राजेश यादव कास्टेबल नायब चौहान एवं वन रक्षक मार्कन्डेय पाण्डेय सहित आदि रहें।
थानाध्यक्ष ने बताया:
इस सन्दर्भ में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि उपरोक्त आरोपियों को जंगल की लकड़ी के साथ गिरफ्तार कर वन अधिनियम की कार्यवाही किया गया है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.