Ayodhya

सीएससी अकबरपुर के निरीक्षण में गंदगी पर बिफरे डीएम, एमओवाईसी को लगाई फटकार

  • सीएससी अकबरपुर के निरीक्षण में गंदगी पर बिफरे डीएम, एमओवाईसी को लगाई फटकार

अंबेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी अनुराग जैन के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया ।निरीक्षण के दौरान एम ओवाईसी ने बताया गया की 56 एएनएम कार्यरत हैं जिसमें से 16 टीकाकरण के लिए फील्ड में गई है और 40 के बारे में संतोषजनक जानकारी नहीं दे पाए जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की ।

एमओवाईसी ने बताया कि 39 सीएचओ कार्यरत हैं। उन्होंने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया । साथ ही साथ आयुष्मान कार्ड के बारे जानकारी ली किन्तु लक्ष्य के सापेक्ष नहीं पाया गया।ओपीडी में प्रतिदिन लगभग 200 मरीज देखे जा ते हैं।साफ- सफाई की स्थिति खराब पाई गई। जिस पर उन्होंने एमओआईसी को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि सीएचसी की नियमित साफ- सफाई कराई जाय।अन्यथा की दशा में कठोर कार्रवाई तय की जाएगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!