Ayodhya

एनआर मंडलः वाणिज्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी रेखा शर्मा ने बनाया नया कीर्तिमान

  • एनआर मंडलः वाणिज्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी रेखा शर्मा ने बनाया नया कीर्तिमान
  • पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 22.58 प्रतिशत से अधिक वसूल कराया जुर्माना राशि

लखनऊ। एक तरफ जहां पूरे उत्तर रेलवे जोन में एनआर मंडल सदैव भ्रष्टाचार को लेकर चर्चित रहा तो वहीं इस वर्ष वाणिज्य विभाग ने पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार 22.58 प्रतिशत( 4.42करोड़ ) से अधिक की राशि बिना टिकट वालों से वसूलकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

रेलवे के अधिकारिक सूत्रों ने एक बयान में बताया कि सीडीसीएम ’रेखा शर्मा के नेतृत्व में इस साल पूरे मंडल में बिना टिकट यात्रियों के खिलाफ सघन अभियान चेकिंग स्टाफ की टीम द्वारा किया गया,जिसमें टीम ने 44230335(4.42करोङ़) से अधिक की जुर्माना राशि वसूल किया साथ ही साथ दर्जनों चेकिंग स्टाफ के कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही भी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वारा की गयी। सूत्रों के अनुसार चेकिंग स्टाफ के कुछ कर्मियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति भी दिया जाना बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार इस चेकिंग अभियान में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के निर्देश पर लगभग आधा दर्जन सीएमआई एवं टिकट परीक्षक ने पूरी ईमानदारी एवं कर्मठता से इस अभियान को सफल बनाया जिसमें कई पुलिस कर्मी भी बिना टिकट धरे गये।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!