Ayodhya

अश्लील वीडियो बना महिला का शोषण व नकदी हड़पने के प्रकरण को डीजीपी ने लिया संज्ञान

  • अश्लील वीडियो बना महिला का शोषण व नकदी हड़पने के प्रकरण को डीजीपी ने लिया संज्ञान
  • आदेश पर युवक के साथ अन्य के विरूद्ध कार्यवाही में जुटी जलालपुर पुलिस

जलालपुर, अंबेडकरनगर। डीजीपी मुख्यालय के आदेश के बाद कुल 6 लोगों के विरुद्ध दुष्कर्म मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पति की बीमारी के दौरान मदद के बहाने युवक द्वारा शारीरिक संबंध बनाकर वीडीओ बना लिया गया। अश्लील वीडियो के दम पर लगातार शोषण कर रहे युवक द्वारा भूमि का बैनामा करा रूपया हड़प लिया।

अब युवक जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। कोतवाली के एक गांव निवासिनी पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि वह पति की बीमारी के दौरान उजागिरनगर मलूकपुर में चाय समोसे की दुकान से जीविका चला रही है। ननिहाल में रह रहे अरुण यादव ने मदद के बहाने अपने मामा के मकान में दुकान शिफ्ट करा दिया।

युवक अक्सर मदद के बहाने पीड़िता से पैसे लेकर बाजार से सामान खरीद कर पहुंचा दिया करता था। तीन माह पहले युवक सामान पहुंचाने के बहाने पीड़िता के साथ दुराचार कर वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार संबंध बनाता रहा। इसी बीच ब्लैकमेल कर युवक द्वारा रुपए की मांग की गई।

पीड़िता का आरोप है कि उसने अपना खेत बेचकर युवक को दो लाख तथा उसके कहने पर उसके मामा जगन्नाथ को भी एक लाख रुपए दिए थे। पीड़िता द्वारा दिए रुपए से आरोपी युवक ने नौनरा में मकान बनवाया और बाद में शादी करने का भरोसा दिया गया। पैसे वापसी और शादी की बात पर युवक ने धमकी देते हुए शादी से इंकार कर कही चला गया।

बीते 25 सितंबर शाम तक युवक के न लौटने पर पीड़िता द्वारा युवक के मामा जगन्नाथ के घर पहुंच कर पूछताछ करने पर ऋषभ यादव,प्रीति ,सोनाली ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर भगा दिया। अगले दिन रविंद्र यादव ने फोन पर गाली देकर पुलिस से जान पहचान का वास्ता देते हुए उल्टा केस में फंसाने और जेल भेजवाने की धमकी भी दी।

बीते 26 सितंबर की शाम पीड़िता ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को बुलाया। डायल 112 कर्मियों ने थाने जाकर प्रार्थना पत्र देने की बात कह कर चले गए। पीड़िता ने जलालपुर कोतवाली में तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। कोतवाल जेपी सिंह ने बताया कि जांच कर कार्यवाही की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!