Baliya

धान के खेत में मिली यूवक की लाश क्षेत्र में सनसनी

हिंदमोर्चा न्यूज तहसील रिपोर्टर खालिद नफीस अहमद

उभांव थाना क्षेत्र के शाह कुंडैल चट्टी के समीप सड़क किनारे एक यूवक के लाश की खबर से वहां पे लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से मृतक के बारे में पूछताछ की तो युवक की पहचान बब्लू पासवान (22 वर्ष) पुत्र रमेश पासवान निवासी अतरौल के रूप में हुई है। बेल्थरारोड के शाहकुंडैल चट्टी के समीप एक खेत में बुधवार की सुबह एक 25 वर्षीय युवक का शव देख ग्रामीण सन्न रह गए। देखते ही देखते खबर चारो तरफ फ़ैल गई।

खेत में पड़े युवक के शव को देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। युवक के समीप ही एक साइकिल पड़ी हुई थी। इसको लेकर लोग उसके साइकिल से गिरकर मौत होने का अनुमान लगा रहे थे। इसी बीच ग्रामीणों ने इसकी सूचना उभांव पुलिस को दे दी। घटनास्थल पहुंचे उभांव एसएचओ राजीव कुमार मिश्र ने लोगों से बातचीत कर शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की।

युवक की पहचान अतरौल निवासी बब्लू पासवान (22 वर्ष) के रूप में हुई। बब्लू के परिजनों ने बताया कि वह मिर्गी रोग से ग्रस्त था। ग़रीबी के चलते घर वाले खेत गिरवी रख कर उसका इलाज करा रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि शाहकुंडैल चट्टी से साइकिल से गुजरते समय उसे मिर्गी का दौरा पड़ा होगा। जिससे वह असंतुलित होकर साइकिल सहित खेत में गिर गया होगा। समय से लोगों की उस पर नजर नहीं पड़ने के चलते उसे बचाया नहीं जा सका तथा मौके पर ही तड़प कर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में लेकर थाना लौट गई।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!