देश के सभी पत्रकार मेरा परिवार उनकी एकता मेरा लक्ष्य-सरदार दिलावर सिंह
हिंदमोर्चा न्यूज तहसील रिपोर्टर खालिद नफीस अहमद
-
देश के सभी पत्रकार मेरा परिवार उनकी एकता मेरा लक्ष्य-सरदार दिलावर सिंह
बेल्थरा रोड (बलिया)। “प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के देश भर के पत्रकार मेरा परिवार है और उनमें एकता स्थापित करना मेरा लक्ष्य।’ उक्त बातें नगर के मिलन मैरिज हॉल में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ के चेयरमैन सरदार दिलावर सिंह ने अपने संबोधन में कहीं। वे संगठन की विशेष बैठक को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर संगठन के जिला प्रभारी अरविंद कुमार यादव ने बलिया जिले के सभी पत्रकारों को समन्वय समिति से जुड़कर एकता दिखाने की अपील की। बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के तहसील अध्यक्ष पुनीत कुमार गुप्ता जी ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ पत्रकारों के हर संकट के समय हमेशा हाजिर रहा है और यही कारण है कि यह संगठन पूरे देश में लोकप्रिय होता जा रहा है। उन्होंने भी सभी पत्रकार संगठनों के पत्रकारों को समन्वय समिति में जुड़ने को कहा।
विशेष बैठक में अमर उजाला के पत्रकार रविंद्र नाथ, जवाहरलाल गुप्ता, घनश्याम शर्मा, शब्बीर अहमद, शहाब अहमद, ओम प्रकाश सिंह, मुन्ना कुमार, संजीव प्रताप ‘सौरभ’, मनोज कुमार यादव, राधेश्याम माली, नफीस अहमद, मोहम्मद आरिफ अंसारी, शीला देवी, सरदार सिमरजीत सिंह, मोहम्मद आसिफ, गौहर खान आदि ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।