अदालत के आदेश पर सचिन चौरसिया के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का केस
-
अदालत के आदेश पर सचिन चौरसिया के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का केस
जलालपुर, अंबेडकर नगर। माननीय न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने एक व्यक्ति के ऊपर धोखाधड़ी, गाली – गलौज, जान से मारने की धमकी देने की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। मालीपुर थाना के जिंदासपुर गांव निवासी विजय प्रकाश पांडे ने अदालत में योजित रिट याचिका में बताया है कि जौनपुर जनपद के शाहगंज कस्बा के काशीराम आवास निवासी सचिन चौरसिया को 2020 में अपना मैजिक वाहन 15000 रुपए प्रतिमाह किराए की दर से किराए पर दिया था।
इन वर्षों में सचिन चौरसिया ने न तो किराया ही दिया और न ही गाड़ी के बाबत कोई जानकारी ही दिया। विजय प्रकाश पांडे को जब परिवहन विभाग से 70000 टैक्स जमा करने के लिए नोटिस मिला तब प्रार्थी को इसकी जानकारी हुई। प्रार्थी ने मालीपुर थाना पुलिस और पुलिस अधीक्षक को मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दिया किंतु मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। माननीय अदालत के आदेश पर विपक्षी सचिन चौरसिया पर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।