ससुरालीजनों पर विवाहिता ने दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न का केस
जलालपुर, अंबेडकरनगर। मालीपुर पुलिस ने हसवर थाना अंतर्गत अकेलवा गांव निवासी फेकू राम पुत्र स्वर्गीय विदेशी के शिकायती पत्र पर थाना अंतर्गत रुल्लाहपुर निवासी सुरेश पुत्र मुन्नीलाल रमेश पुत्र मुन्नीलाल व सरिता पत्नी रमेश के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न व दहेज प्रतिषेध अधिनियम समेत अन्य संगेय धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दिया है।
फेकू राम ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि उसने अपने पुत्री कविता की शादी 8 नवंबर 2022 को मालीपुर थाना क्षेत्र के रूल्लाहपुर निवासी सुरेश पुत्र मुन्नीलाल के साथ अपनी पुत्री कविता का विवाह हिंदू रीति रिवाज के अनुसार किया था तथा अपने सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज भी दिया था। लेकिन लड़की के ससुराल जाने के कुछ ही दिन बाद पति सुरेश जेठ रमेश हुआ जेठानी सरिता ने दहेज न मिलने की बात कह कर आए दिन भद्दी-भद्दी गालियां देकर मारना पीटना शुरू कर दिया।
18 सितंबर की रात्रि लगभग 9ः00 बजे विपक्षीगण एक राय होकर पुत्री कविता को लात घुसो और डंडे से बुरी तरह मारा पीटा तथा जान से मारने की धमकी भी दिया। इसके बाद जेठानी सरिता ने जान से मारने की नीयत से कविता की साड़ी में माचिस की तीली से आग लगा दिया और कविता जलने लगी उसकी चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो देखा वह बुरी तरह आग से झुलस गई थी आनंन-फानन में लोगों ने डायल 102 की एंबुलेंस बुलाकर उसे इलाज है जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां अभी भी इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष प्रेमचंद ने बताया कि लड़की के पिता फेकू राम के शिकायती प्रार्थना पत्र पर पति सुरेश जेठ रमेश व जेठानी सरिता के विरुद्ध 498 ए 323 504 506 व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है।