दहेज लोभियों के विरुद्ध विवाहिता ने पति व देवर समेत 7 के खिलाफ मालीपुर थाने में दर्ज कराया मुकदमा
-
दहेज लोभियों के विरुद्ध विवाहिता ने पति व देवर समेत 7 के खिलाफ मालीपुर थाने में दर्ज कराया मुकदमा
जलालपुरअंबेडकरनगर।पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने सास ससुर पति देवर के साथ तीन अन्य के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम के साथ ही मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।मालीपुर थाना के जफरपुर मुर्गजार निवासिनी अमीउल निशा का निकाह प्रतापगढ़ जनपद के थाना फाफामऊ गंगा नगर के गांव चंदापुर मोरहू उपरहार निवासी सजीउदिन के साथ किया गया था।
विदाई के समय से पति सजीउद्दीन जेठ शाकिर, सास बिल्किश ससुर मोहिजुद्दीन,देवर आमिर तथा राशिद, माजिद दहेज की मांग कर मारपीट करते रहे।बीते 25 जून को उक्त परिजन मुझे मारपीट कर घर से निकाल दिए और पति अपने दोस्त की गाड़ी से मुझे मायके छोड़ दिया।तब से यही रह रही हूं। ससुरालीजनों का कहना है कि बगैर दहेज लिए मत आना नही तो मार दिया जाएगा।विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने पति ससुर समेत सात के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष प्रेमचंद ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।