Ayodhya
भदोही में विनोद का हत्यारा बाल अपराधी गिरफ्तार,पुलिस ने भेजा जेल
-
भदोही में विनोद का हत्यारा बाल अपराधी गिरफ्तार,पुलिस ने भेजा जेल
जलालपुर।अंबेडकरनगर। मालीपुर थाना के भदोई गांव में हुई हत्या में नामजद बाल अपचारी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर किशोर न्यायालय भेज दिया है। भदोही गांव में शीला यादव की गाय महेंद्र यादव के धान के खेत में घुस गई थी। जिसके वजह से महेंद्र यादव समेत 6 महिला पुरुष ने शीला को अपमानित करना शुरू कर दिया था।
इसी दौरान बीच बचाव करने गए विनोद यादव उर्फ कल्लू की पीट कर हत्या कर दी गई थी। हत्या के उपरांत मृतक की माता सरोज देवी की तहरीर पर कुल 7 लोगों के विरुद्ध हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पांच दिन पहले जेल भेज चुकी है वहीं बाल अपचारी बृजेश यादव और राजेश यादव को आज सुबह हिरासत में लेकर किशोर न्यायालय भेज दिया गया जहां से उन्हें बाल अपचारी केंद्र भेज दिया गया।