ईओ का आदेश बेअसर बगैर नक्शे के भवनों का निर्माण निरन्तर जारी
-
ईओ का आदेश बेअसर बगैर नक्शे के भवनों का निर्माण निरन्तर जारी
-
मामला जलालपुर नगर पालिका क्षेत्र के वार्डों में भूस्वामियों द्वारा अवैध निर्माण का
जलालपुर, अंबेडकरनगर। नगर पालिका परिषद क्षेत्र में बिना नक्शा पास करवाए हो रहे अवैध निर्माण कि शिकायत सभासद द्वारा नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी से की गई है। मामला जलालपुर नगर पालिका के वार्ड नंबर 25 का है जहां की सभासद रुक्मणी मिश्रा ने नगर पालिका परिषद में दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि नगर पालिका परिषद की पहली बैठक में सभी सभासदों, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी की उपस्थिति में यह सुनिश्चित किया गया था कि नगर पालिका क्षेत्र में कोई भी निर्माण अथवा पुनर्निर्माण का कार्य बिना नक्शे की स्वीकृति की नहीं होगा।
किंतु इसके बावजूद वार्ड नंबर 25 के सराय चौक में एक व्यक्ति द्वारा बिना नक्शा पास करवाये ही निर्माण करवाया जा रहा है और नाले के ठीक बगल में ही बेसमेंट का भी निर्माण करवाया जा रहा है जो की नियमानुसार अवैध है। सभासद रुक्मणी मिश्रा ने अधिशासी अधिकारी को संबोधित इस शिकायती पत्र द्वारा निर्माण कार्य को रुकवाने तथा उचित कार्यवाही करने की मांग की है। इसके संबंध में नगर पालिका परिषद के वरिष्ठ लिपिक ने बताया कि अधिशासी अधिकारी छुट्टी पर हैं किंतु इस प्रकरण में संबंधित पक्ष को नोटिस जारी की जा चुकी है।