सीयर पुलिस चौकी पर महावीरी झंडा ईद मिलादुन्नबी जुलूस के मद्दे नज़र पीस मीटिंग हुई संपन्न
-
हिंदमोर्चा न्यूज तहसील रिपोर्टर खालिद नफीस अहमद
-
सीयर पुलिस चौकी पर महावीरी झंडा ईद मिलादुन्नबी जुलूस के मद्दे नज़र पीस मीटिंग हुई संपन्न
बिल्थरा रोड आगामी 26 सितंबर को निकलने वाले महावीरी झंडा जुलूस और 28 को ईद मिलादुन्नबी के मध्य नजर सियर पुलिस चौकी पर पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें नगर के मानस मंदिर और यूनाइटेड क्लब महावीरी झंडा समिति के अध्यक्ष व संभ्रांत लोगों ने भाग लिया इस मौके पर तहसीलदार पंकज शाही ने कहा कि महावीरी झंडा जुलूस व ईद मिलादुन्नबी जुलूस को आपसी सौहार्द और शांतिपूर्ण तरीके से निश्चित समय पर निकाला जाय नगर की साफ सफाई के लिए आदेशित किया।
मीटिंग में महावीरी झंडा समिति के पदाधिकारीयों ने बिजली समस्या की बात सामने रखी जिस पर जेई
हरीप्रकाश प्रजापति ने कहा कि जुलूस निकालने वाले रास्ते से बिजली के तार ऊपर करने के साथ ही जुलूस निकालने से लेकर समाप्ति तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
क्षेत्राधिकार रसड़ा मोहम्मद फहीम ने कहा कि डीजे की संख्या व साइज छोटा होना चाहिए उन्होंने कहा कि जुलूस में चलने वाली गाड़ियों की संख्या का ब्योरा देना होगा साथही दोनों समिति के अध्यक्ष अपने-अपने 20-20 वालंटियर की सूची उपलब्ध कराएंगे थाना उभांव इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्रा ने कहा कि झंडा जुलूस के दौरान पुलिस की पैनी नजर रहेगी अगर कोई व्यक्ति अराजकता फैलाता है या नियम के विरुद्ध जाएगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस सक्रिय रहेगी भारी संख्या में पुरुष व महिला कांस्टेबल तैनात रहेंगे।
इस मौके पर यूनाइटेड क्लब महावीर झंडा समिति के अध्यक्ष संदीप जायसवाल, मानस मंदिर महावीर झंडा समिति के प्रबंधक अतुल मद्धेशिया, दुर्गा प्रसाद मधुबाला, पूर्व अध्यक्ष अशोक मधुर, व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रशांत कुमार मंटू, सभासद राम मनोहर गांधी, सभासद परवेज हमजा गुड्डू, सभासद मोहम्मद सद्दाम, दानिश आफताब, राजेश वर्मा, विनोद जायसवाल पप्पू, गुलाब जायसवाल,सोनू वर्मा, रामबाबू जायसवाल, बजरंगी, सोनू मद्धेशिया, आदित्य सिंह, गोलू, राजू विनोद, आदि उपस्थित रहे।