कोचिंग की पढ़ाई के बाद सायकिल से घर जारही 10वीं की छात्रा का ट्रक की चपेट में आने से मौत
हिंदमोर्चा न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट
-
कोचिंग की पढ़ाई के बाद सायकिल से घर जारही 10वीं की छात्रा का ट्रक की चपेट में आने से मौत
बलिया।नगरा से कोचिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद सायकिल से वापस अपने घर लौट रही दसवीं की छात्रा वृहपतिवार को ट्रक की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई।घटना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।घटना के बाद परिजनों का पुलिस से तीखी बहस भी हुई।
नगरा थाना क्षेत्र के रेकुँवा गांव निवासी परमानन्द यादव की दो बेटियां शिल्पी और पिंकी वृहस्पतिवार की सुबह नगरा में कोचिंग पढ़ने आयी थी। दोनो बहने कोचिंग पढ़ने के बाद एक ही सायकिल पर सवार होकर अपने घर वापस जा रही थी। सायकिल छोटी बहन पिंकी (16)चला रही थी और बड़ी बहन शिल्पी सायकिल पर पीछे बैठी थी अभी वह कोचिंग से निकलकर थोड़ी दूर गड़वार मोड़ स्थित शहीद गेट के समीप पहुंची थी कि सड़क पर एक ट्रक खड़ा था और सामने से एक आ रही दूसरी ट्रक को पिंकी देख नहीं पायी और खड़े ट्रक के दाहिने आ गयी और सामने से आ रहे ट्रक के चपेट में आ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।मौके की स्थिति भाप कर शिल्पी सायकिल से कूद गई जिससे वह बाल बाल बच गयी।
घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस और छात्रा के परिजनों को दी।परिजनों के मौके पर पहुचने से पहले पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। घटना स्थल पर पहुचे परिजनों की पुलिस से तीखी बहस भी हुई आरोप था कि जान बुझ कर मौके पर शव को देखने नहीं दिया।