Baliya

जनपद मऊ के औरंगाबाद सहन में किसने बांटा बच्चों में कलम कांपी

  • हिंदमोर्चा न्यूज रिपोर्टर नदीम अहमद मऊ
  • जनपद मऊ के औरंगाबाद सहन में किसने बांटा बच्चों में कलम कांपी

जनपद मऊ के औरंगाबाद सहन में समान शिक्षा संघर्ष मोर्चा के साथी समाजसेवी कवि अरशद हिन्दुस्तानी
बच्चों के बीच पहुंच कर कापी क़लम वितरण किया और कहा कि गरीबी दूर करने का एक उपाय शिक्षा ,जीवन मे सफ़लता की कुंजी शिक्षा है, शिक्षा से ही देश शक्तिशाली बनेगा जब देश के हर गरीब बच्चों को एक समान शिक्षा मिलेगी तभी जाकर आपस में भेद भाव की भावना खत्म होगी। हमारे देश में दो तरह की शिक्षा है।

अरशद ने कहा कि सभी पार्टी दल के पूर्व व वर्तमान सांसद, विधायक के बच्चे प्राइवेट के बड़े स्कूल यहां तक की विदेश मे पढ़ते है और जो गरीब के बच्चे है वो खिचड़ी वाले स्कूल मे पढ़ते है एक देश मे दो तरह की शिक्षा व्यवस्था आखिर क्यों? हमारे देश मे शिक्षा एक समान होनी चाहिए। इसलिए बच्चों के परिजनों से कहा की आप अपने पूर्व व वर्तमान सांसद व विधायक से कहे की वो जैसे अपने बच्चों को शिक्षा की व्यवस्था करते है वैसे ही हमारे बच्चों की पढ़ने की व्यवस्था करे नहीं तो सारी सरकारी सुविधाए छोड़े। बच्चे कापी क़लम पाकर खुशी से उछल पड़े।

इस अवसर पर दिनेश यादव,
ए, समद,रइस अंसारी,
देवकी सोनकर,
अब्दुल राफे ,शमसूलहक,
नागेंद्र यादव, ईदरिस, मिस्बाह, जमशेद अहमद, मतलूब अली आदि उपस्थित रहे l

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!